महाराष्ट्र से उज्जैन जा रहे थे पुलिस जवान
Betul Indore Highway – बैतूल – सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमे की एक तेज रफ़्तार कार एक ढाबे में घुसती हुई नजर आ रही है जिसमे की महाराष्ट्र के पुलिस जवान मौजूद थे।
बैतूल में एक अत्यधिक तेज़ रफ्तार कार, लगभग 150 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से, एक ढाबे में घुस गई। ढाबे की दीवार से टकराने के बाद, मात्र 10 सेकंड में चार बार पलटते हुए कार ढाबे के मालिक और उनकी पत्नी के पास आकर रुक गई। कार में एक महिला समेत चार लोग सवार थे, जो महाराष्ट्र पुलिस के जवान थे। ये लोग नागपुर से उज्जैन की ओर जा रहे थे।
यह घटना शनिवार रात करीब 11 बजे बैतूल-इंदौर हाईवे पर हिवरखेड़ी के पास घटी। हादसे से संबंधित वीडियो रविवार को सामने आया। इस ढाबे का नाम राम शंकर राधा-रानी है। पुलिस में अभी तक किसी ने शिकायत दर्ज नहीं की है। ढाबा संचालक ने बताया कि पत्नी के स्वास्थ्य संबंधी कारणों के चलते वे शिकायत नहीं कर सके थे, लेकिन वे मामला दर्ज करवाएंगे। Also Read – Cute Panda Video : क्यूट पांडा का ये मस्ती भरा अंदाज बना देगा आपका दिन
10 सेकंड के वीडियो में कार चार बार पलटती हुई दिख रही है। इसके बाद वह ढाबे की दीवार से टकराकर फिसलती हुई आगे बढ़ती है। ढाबे में रखा सारा फर्नीचर और अन्य सामान पूरी तरह से टूट गया। एक अन्य वीडियो में देखा गया कि कार ढाबे के अंदर सामान से टकराकर फिसलती जाती है। अंदर ढाबा संचालक और उनकी पत्नी पलंग पर बैठे थे। कार को आते देख वे भागने लगे, लेकिन टक्कर के कारण संचालक की पत्नी पलंग से गिर जाती है। इसके बाद कार भी रुक जाती है और उसमें सवार लोग बाहर की ओर गिर जाते हैं।
ढाबा संचालक राम शंकर ने बताया कि मैं हर रात शिवलिंग बनाता हूं। शनिवार को भी मैं शिवलिंग बना रहा था और मेरी पत्नी पलंग पर बैठी थी। तभी अचानक यह हादसा हुआ। कार आकर मेरी पत्नी के पास रुक गई। हम दोनों यह देखकर स्तब्ध रह गए कि यह सब कैसे हो गया। ऐसा महसूस हुआ जैसे किसी अदृश्य शक्ति ने मेरी पत्नी को कार की चपेट में आने से बचा लिया हो, क्योंकि कार उसके पास आकर अचानक मुड़ गई। उस समय ढाबे में कोई ग्राहक भी नहीं था।
ढाबे में टेबल और फर्नीचर बुरी तरह क्षतिग्रस्त | Betul Indore Highway
इस हादसे में ढाबे के कर्मचारियों को कोई चोट नहीं आई, लेकिन ढाबे का कीमती सामान जैसे फ्रीजर, कुर्सियां और टेबल सब कुछ बर्बाद हो गया। कार भी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। कार की हालत देखकर ऐसा लगता है कि वह हर तरफ से टकराई है, जिससे उसकी बॉडी कई जगह से दब गई है। Also Read – MP Viral Video : महिला ने सर्फ डाल कर ब्रश से रगड़ रगड़ कर साफ किए कट्टे