Bicycle Theft Dispute : विस्फोटक सामग्री के हमले में 4 लोग घायल, अस्पताल में किया भर्ती 

Spread the love

साइकिल चोरी का था विवाद 

Bicycle Theft Dispute – यहां एक घटना का वर्णन किया गया है जिसमें एक गांव में साइकिल चोरी को लेकर विवाद के बाद हिंसा का मामला सामने आया। शाहपुर थाना क्षेत्र के सिलपटी गांव में रविवार रात 8:30 बजे एक युवक ने एक घर पर विस्फोटक पदार्थ फेंक दिया, जिससे चार लोग घायल हो गए। घायलों को शाहपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। Also Read – Bail granted in threatening case : भीमसेना नेता  पंकज अतुलकर को CJI को सोशल मीडिया पर धमकी देने के मामले में मिली जमानत  

पुलिस में दर्ज कराइ शिकायत 

घटना के अनुसार, गांव के निवासी हितेंद्र चौरे की साइकिल चोरी हो गई थी, जिसे गांव के ही बसंत कर के पास देखा गया। जब साइकिल वापस नहीं मिली, तो हितेंद्र चौरे के परिवार ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई। पुलिस ने गांव आकर चोरी की साइकिल लौटाने का आदेश दिया। इसके बाद आरोपी युवक ने साइकिल को रास्ते में फेंक दिया और परिवार को धमकी दी कि शाम तक वह उन्हें देख लेगा।

विस्फोटक सामग्री से हमला 

रविवार की रात आरोपी बसंत ने हितेंद्र चौरे के घर पर विस्फोटक पदार्थ फेंका, जिससे घर की छत को नुकसान पहुंचा और परिवार के दो पुरुष और दो महिलाएं घायल हो गए। घायलों का इलाज शाहपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में जारी है। Also Read – Magarmach ने Kachhue को शिकार बनाने के जबड़े में दबोचा, लेकिन हो गया असफल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *