शुरू हो गया तबादलों का सिलसिला
MP Transfer – मध्य प्रदेश में तबादलों का सिलसिला शुरू हो गया है, जिसमें पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग द्वारा कई जनपद सीईओ के स्थानांतरण की घोषणा की गई है। 9 अगस्त 2024 को जारी की गई सूची में 9 जनपद सीईओ को अलग-अलग जिलों में नई तैनाती मिली है। Also Read – MPPSC SSE Mains 2024 : आयोग ने शुरू की इस मुख्य परीक्षा की आवेदन प्रक्रिया
इन अधिकारियों के किए गए स्थानांतरण | MP Transfer
इस सूची के अनुसार, देवास, शाजापुर, मुरैना, और गुना समेत कई जिलों के जनपद सीईओ के स्थानांतरण किए गए हैं। इसके तहत, ईश्वर सिंह वर्मा को ब्यावरा राजगढ़ से भोपाल में पंचायत राज संचालनालय में नियुक्त किया गया है, जबकि राजकुमार मंडल को कालापीपल-शाजापुर से ब्यावर-राजगढ़ भेजा गया है। पराग पंथी को जिला पंचायत राजगढ़ से जिला पंचायत पाटी-बड़वानी स्थानांतरित किया गया है, और कुमारी कुसुम मंडलोई को जिला पंचायत सोनकच्छ-देवास से जिला पंचायत सांवेर-इंदौर भेजा गया है।
अशोक कुमार शर्मा को जिला पंचायत मुंगावली-अशोकनगर से जिला पंचायत खैरलांजी-बालाघाट में स्थानांतरित किया गया है। आलोक प्रताप सिंह ईटोरिया को ईसागढ़-अशोकनगर से मुंगावली-अशोकनगर में नियुक्त किया गया है, जबकि शैलेंद्र सिंह को हराधौगढ़ गुना से अशोकनगर भेजा गया है। ललित कुमार चौधरी को पांढुर्णा से सबलगढ़-मुरैना और प्रभारी सीईओ राजेश कुमार गौड़ को जिला पंचायत सबलगढ़-मुरैना से जिला पंचायत पिछोर-शिवपुरी में स्थानांतरित किया गया है। Also Read – MPPSC Recruitment 2024 : आयोग ने 1085 पदों पर होने वाली भर्ती परीक्षा के लिए जारी महत्वपूर्ण अपडेट