Ladli Behna Yojana : सीएम डॉ. मोहन यादव ने प्रदेश की लाड़ली बहनों के खाते में ट्रांसफर किए 1,897 करोड़, मुख्यमंत्री का दिखा अलग अंदाज 

Spread the love

1.29 करोड़ लाड़ली बहनों के खातों में पहुंची 1500 रूपये की राशी 

Ladli Behna Yojana – मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने श्योपुर से प्रदेश की 1.29 करोड़ लाड़ली बहनों के खातों में 1500-1500 रुपए की राशि ट्रांसफर की, जिसकी कुल राशि 1897 करोड़ रुपए रही। इस राशि में 1250 रुपए लाड़ली बहना योजना के तहत और 250 रुपए रक्षाबंधन के उपलक्ष्य में शामिल थे। Also Read – Ladli Behna Yojana : सावन के महीने में लाड़ली बहनों को सरकार दे रही है दोगुनी खुशी

25 लाख से अधिक बहनों के खाते में 52 करोड़ | Ladli Behna Yojana

शनिवार को श्योपुर जिले के विजयपुर में आयोजित ‘स्व-सहायता समूह सम्मेलन तथा रक्षाबंधन एवं श्रावण उत्सव’ में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने भाग लिया। इस अवसर पर उन्होंने सिंगल क्लिक के माध्यम से राशि का हस्तांतरण किया और बहनों को शुभकामनाएं दीं। इसके अलावा, मुख्यमंत्री ने 450 रुपए में गैस सिलेंडर रीफिल योजना के तहत 25 लाख से अधिक बहनों के खाते में 52 करोड़ रुपए भी भेजे।

मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव ने जब लाठियां घुमाईं, तो लोग तालियों की गड़गड़ाहट से उनका स्वागत करते रहे।

पशुपालकों के लिए भी बोनस योजना | Ladli Behna Yojana

इसके पहले, मुख्यमंत्री ने टीकमगढ़ में आयोजित ‘लाड़ली बहना उपहार और आभार’ कार्यक्रम में भाग लिया। यहाँ उन्होंने 30 फीट लंबी राखी बंधवाई, कन्या पूजन किया और एक छोटी बच्ची को झूला झुलाया। जनसभा को संबोधित करते हुए, मुख्यमंत्री ने टीकमगढ़ के विकास के लिए प्रतिबद्धता जताई और किसानों को सलाह दी कि वे अपनी जमीन न बेचें, क्योंकि भविष्य में खेती से अधिक लाभ होगा। साथ ही, सरकार पशुपालकों के लिए भी बोनस योजना शुरू करने की योजना बना रही है। Also Read – Cute Panda Video : क्यूट पांडा का ये मस्ती भरा अंदाज बना देगा आपका दिन 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *