MP Junior Doctors : सरकार के इस फैसले से प्रदेश के जूनियर डॉक्टरों की मौज

Spread the love

स्टाइपेंड में वृद्धि करने का निर्णय लिया

MP Junior Doctors – मध्य प्रदेश के मेडिकल कॉलेजों में पढ़ने वाले और संबंधित अस्पतालों में सेवाएं देने वाले जूनियर डॉक्टरों के लिए यह खुशखबरी है कि सरकार ने उनके स्टाइपेंड में वृद्धि करने का निर्णय लिया है। इस संबंध में डॉ. मोहन यादव की सरकार ने आदेश जारी किया है। Also Read –Vriksaganga campaign : एसपी व गायत्री परिवार ने रामटेक पहाड़ी पर किया पौधारोपण

बढ़ाया गया स्टाइपेन्ड | MP Junior Doctors 

लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग द्वारा जारी आदेश में डिप्लोमा/पीजी प्रथम वर्ष से लेकर जूनियर रेजिडेंट तक के पद शामिल हैं। सरकार ने डिप्लोमा/पीजी प्रथम वर्ष के स्टाइपेन्ड को 72,633 रुपये मासिक से बढ़ाकर 75,444 रुपये कर दिया है, जबकि डिप्लोमा/पीजी द्वितीय वर्ष के स्टाइपेन्ड को 74,867 रुपये से बढ़ाकर 77,764 रुपये कर दिया गया है।

सुपर स्पेशलिटी डॉक्टर्स को भी लाभ | MP Junior Doctors 

इसी प्रकार, पी.जी. तृतीय वर्ष के मेडिकल स्टूडेंट को अब 77,102 रुपये की बजाय 80,086 रुपये मिलेंगे। इंटर्न को 13,409 रुपये मासिक की बजाय 13,928 रुपये मिलेंगे। सुपर स्पेशिलिटी प्रथम, द्वितीय और तृतीय वर्ष के स्टूडेंट्स को अब 77,102 रुपये की बजाय 80,086 रुपये मिलेंगे। सीनियर रेजिडेंट का स्टाइपेन्ड 84,924 रुपये मासिक से बढ़ाकर 88,210 रुपये किया गया है, और जूनियर रेजिडेंट का स्टाइपेन्ड 59,223 रुपये से बढ़ाकर 61,515 रुपये प्रति माह कर दिया गया है। Also Read – MP Sagar News : दीवार ढहने से हुई थी 9 बच्चों की मौत, CM ने कलेक्टर समेत 3 अधिकारियों को हटाया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *