Vriksaganga campaign : एसपी व गायत्री परिवार ने रामटेक पहाड़ी पर किया पौधारोपण

Spread the love

सेकड़ो पौधों का किया गया रोपण 

Vriksaganga campaignआमला – हसलपुर के समीप स्थित रामटेक पहाड़ी पर अखिल विश्व गायत्री परिवार द्वारा वृक्ष गंगा अभियान के तहत एक व्यापक पौधारोपणकार्यक्रम का आयोजन किया गया। भारी बारिश के बावजूद समिति ने यह पौधारोपणसंपन्न किया। इस अभियान के दौरान 300 से अधिक करंजी के पौधे लगाए गए। इस कार्यक्रम में बैतूल के एसपी निश्चल झारिया, नायाब तहसीलदार श्याम बिहारे, टीआई सत्यप्रकाश सक्सेना, नितिन पटेल (चौकी प्रभारी), नगरपालिका अध्यक्ष नितिन गाडरे, गायत्री परिवार के सदस्य, अधिवक्ता और जनप्रतिनिधि मौजूद थे। Also Read – Delhi IAS Coaching Death : बड़ा दिल दिखाते हुए विकास दिव्यकीर्ति ने किया 10-10 लाख रुपये देने का किया ऐलान

बोडखी चौकी में वृक्षारोपण अभियान: एसपी निश्चल झारिया का संदेश

Vriksaganga campaign: SP and Gayatri family planted saplings on Ramtek hill

Vriksaganga campaign -बोडखी चौकी में एसपी निश्चल झारिया द्वारा पौधरोपण किया गया। इस अवसर पर एसपी झारिया ने कहा, “वृक्षारोपण हमारे भविष्य के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है। सभी को एक पौधा अवश्य लगाना चाहिए और उसकी देखभाल भी करनी चाहिए। Also Read – Nagpur Bhopal Highway : शार्ट सर्किट होने से जोधपुर जा रही बस में बैतूल के पास लगी आग 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *