पाथाखेड़ा चौकी थाना सारणी का है मामला
Pistol and Cartridge – बैतूल – दिनांक 03/08/2024 को चौकी पाथाखेडा को मुखबिर से सूचना मिली कि ड्रिलिंग कैंप पाथाखेडा के पास जंगल में स्थित खंडहर के पास दो संदिग्ध व्यक्ति पिस्टल बेचने की योजना बना रहे हैं। इस सूचना पर सारणी पुलिस और चौकी पुलिस की संयुक्त टीम ने मुखबिर द्वारा बताए स्थान पर छापा मारा और दो संदिग्ध व्यक्तियों को पकड़ा। उनसे नाम पूछने पर एक ने अपना नाम आशीष पवार, उम्र 26 वर्ष, निवासी ग्राम रतनपुर, थाना बैतूल बाजार, जिला बैतूल (म.प्र.), और दूसरे ने अपना नाम प्रियाशु चक्रवान, उम्र 18 वर्ष, निवासी ग्राम धसेड, थाना सारणी, जिला बैतूल (म.प्र.) बताया। टीम ने स्टाफ की मदद से उनकी तलाशी ली, जिसमें आशीष पवार के पास से एक पिस्टल और प्रियाशु चक्रवान के पास से एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ। पिस्टल और कारतूस की कुल कीमत लगभग 4000 रुपये है। Also Read – Funny Viral Video : जैसे ही बदला चैनल तो एंकर ने जड़ दिया जोरदार झापड़
सराहनीय भूमिका | Pistol and Cartridge
इस कार्रवाई में एसडीओपी सारणी रोशन जैन के निर्देशन में और थाना प्रभारी सारणी निरीक्षक अरविंद कुमरे के मार्गदर्शन में चौकी प्रभारी पाथाखेडा उपनिरीक्षक वंशज श्रीवास्तव, सउनि शिवपाल सिंह इरपाचे, प्रधान आरक्षक 333 आसिफ खान, प्रधान आरक्षक एकानंद, आरक्षक 285 रवि मोहन, आरक्षक 388 राजू बरकडे और सैनिक 296 विनोद ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। Also Read – Teacher Ka Video : मासूम हाथों से चलाते रहे पंखा मजे से सोती रहीं टीचर मैडम