चालक की सतर्कता से बड़ा हादसा होने से टला
Nagpur Bhopal Highway – शनिवार रात लगभग 10 बजे, नागपुर से जोधपुर जा रही एमआर ट्रेवल्स की स्लीपर बस में बैतूल जिले के मिलानपुर के पास अचानक आग लग गई। चालक ने इंजन के पास धुंआ देखते ही बस को टोल प्लाजा के पास रोक दिया। यात्रियों को तुरंत बस से बाहर निकाला गया और टोल प्लाजा से पानी का टैंकर लाकर आग बुझाई गई। Also Read – Funny Viral Video : जैसे ही बदला चैनल तो एंकर ने जड़ दिया जोरदार झापड़
बस में आग लगने से मची अफरा तफरी | Nagpur Bhopal Highway
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बस में शॉर्ट सर्किट के कारण वायर जलने लगे थे। समय रहते आग बुझा दी गई, वरना बड़ा हादसा हो सकता था। बस में आग लगने से यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई थी। यात्री बस के निचले हिस्से में लगी आग को बुझाने के लिए अपनी बॉटलों से पानी डालने लगे थे।
बैतूल पहुँचने से पहले लगी आग | Nagpur Bhopal Highway
नागपुर से जोधपुर के बीच चलने वाली बस बैतूल में रात 10:20 बजे पहुंचती है। बैतूल में नेशनल हाईवे के दनोरा चौराहे पर इसका स्टॉपेज था। बैतूल पहुंचने से लगभग 10 किमी पहले ही बस के इंजन के पास आग लग गई। Also Read – Teacher Ka Video : मासूम हाथों से चलाते रहे पंखा मजे से सोती रहीं टीचर मैडम