Indian Railway : थर्ड लाइन कनेक्शन के चलते 22 ट्रेनें रद्द,  चार ट्रेनों को किया शॉर्ट टर्मिनेट 

Spread the love

22 ट्रेनों का किया मार्ग परिवर्तन 

Indian Railwayबैतूल – दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के नागपुर मंडल के अंतर्गत राजनांदगांव कलमना  सेक्शन के कलमना स्टेशन पर थर्ड लाइन के कनेक्शन के कार्य हेतु 22 ट्रेनों को रद्द किया गया है, चार ट्रेनों को शॉर्ट टर्मिनेट किया गया है, एवं 22 ट्रेनों का मार्ग परिवर्तित किया गया है

इनमें बैतूल स्टेशन को आने वाली निम्नलिखित ट्रेने प्रभावित होगी | Indian Railway

 12807 विशाखा पटनम_ निजामुद्दीन जो की रायपुर नागपुर होकर चलती है के मार्ग में परिवर्तन किया गया है  , यह ट्रेन 6, 10, 11 ,13 ,14, 15 एवं 18 अगस्त को (कुल 7 ट्रिप) बल्लारशाह ,नागपुर होकर आएगी Also Read – Funny Viral Video : जैसे ही बदला चैनल तो एंकर ने जड़ दिया जोरदार झापड़

ट्रेन क्रमांक 12808 निजामुद्दीन विशाखापट्टनम ट्रेन जोकि नागपुर, रायपुर होकर चलती है , के मार्ग में परिवर्तन किया गया है या ट्रेन 8 ,12, 13, 15 ,16, 17 एवं 20 अगस्त (कुल 7 ट्रिप) को वाया नागपुर ,बल्लारशाह होकर जाएगी
ट्रेन क्रमांक 18237 बिलासपुर- अमृतसर छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस 4 अगस्त से 9 अगस्त  एवं 15 अगस्त को रद्द रहेगी
ट्रेन क्रमांक 18238 अमृतसर- बिलासपुर छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस यह ट्रेन  6 अगस्त से 11 अगस्त एवं 17 अगस्त को रद्द रहेगी
 ट्रेन क्रमांक 12410 गोंडवाना एक्सप्रेस निजामुद्दीन- रायगढ़ा यह ट्रेन 12 ,13, 14 ,15 एवं 17 अगस्त (कुल 5 ट्रिप) को रद्द रहेगी
 ट्रेन क्रमांक 12409 (गोंडवाना एक्सप्रेस) रायगड़ा -निजामुद्दीन 14, 15, 16, 17 एवं 19 अगस्त (कुल 5 ट्रिप ) को रद्द रहेगी Indian Railway

निम्न ट्रेने उनके आगे दर्शायी हुई तारीख को रेगुलेट रहेगी
ट्रेन क्रमांक 12295 बैंगलोर– पटना 4 अगस्त को 2′.30″ घंटे देरी से स्टार्ट होगी
ट्रेन क्रमांक 12803 विशाखापट्टनम- निजामुद्दीन स्वर्ण जयंती 5 अगस्त को 1 घंटे 15 मिनट देरी से स्टार्ट होगी
 ट्रेन क्रमांक 12642 त्रिकुल एक्सप्रेस 5 अगस्त को 45 मिनट देरी से स्टार्ट होगी
ट्रेन क्रमांक 16093 चेन्नई -लखनऊ जयंती एक्सप्रेस 11 अगस्त को 1 घंटे 20 मिनट की देरी से स्टार्ट होगी

मुख्य यातायात निरीक्षक बैतूल अशोक कटारे का कहना है की यात्रियों से निवेदन है की यात्रा के पूर्व 139 रेलवे इंक्वारी से आवश्यक पूछताछ अवश्य  कर लें, अंतिम समय में बदलाव संभव है। 

मध्य रेलवे के नागपुर _वर्धा सेक्शन में थर्ड एवं फोर्थ लाइन के कनेक्शन के कारण बैतूल से पास होने वाली निम्नलिखित ट्रेने प्रभावित होगी

ट्रेन क्रमांक 12160 जबलपुर- अमरावती यह ट्रेन 4 अगस्त से 10 अगस्त तक (कुल 7 ट्रिप) रद्द रहेगी
ट्रेन क्रमांक 12159 अमरावती- जबलपुर यह ट्रेन 5 अगस्त से 11 अगस्त तक (कुल ट्रिप सात) रद्द रहेगी Also Read – Tendua Aur Hiran : हिरण के साथ खेल रहा था तेंदुआ तभी आ धमका लकड़बग्घा 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *