कम समय में भोपाल पहुँच जाएंगे गंभीर मरीज
Air Ambulance Service – बैतूल में जल्द ही सरकारी एयर एंबुलेंस सेवा शुरू की जाएगी, जिससे गंभीर मरीजों को भोपाल भेजने में आसानी होगी। गुरुवार को कंपनी के अधिकारियों ने बैतूल का दौरा किया और हेलीपैड और अस्पताल की व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। इसके बाद, उन्होंने कलेक्टर, सीएमएचओ, सीएस और आरएमओ के साथ चर्चा की। यह एयर एंबुलेंस सेवा सभी के लिए मुफ्त होगी, जिसमें गंभीर मरीजों को एयर लिफ्ट कर हमीदिया और अन्य अस्पतालों तक पहुंचाया जाएगा। आज HEMS इंटरनेशनल क्रिटिकल एयर ट्रांसफर टीम के हेड एयर ऑपरेशन कर्नल आनंद ससमल ने बैतूल आकर एयर एंबुलेंस शुरू करने की तैयारियों का निरीक्षण किया।Also Read – Betul Crime : पुलिस ने दुष्कर्म के आरोपी को किया गिरफ्तार
गंभीर मरीजों के लिए होगी यह सेवा | Air Ambulance Service
जिला अस्पताल के आरएमओ डॉक्टर रूपेश पद्माकर ने बताया कि भोपाल भेजे जाने वाले मरीज का डेटा एक सॉफ्टवेयर में फीड करना होगा। इसमें मरीज का आयुष्मान कार्ड, आधार कार्ड और बीमारी से संबंधित जानकारी दर्ज करनी होगी। इन जानकारियों के फीड होते ही एयर एंबुलेंस से ले जाने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। एयर एंबुलेंस में पैरामेडिकल स्टाफ और दवाएं उपलब्ध रहेंगी, जो मरीज को अस्पताल में भर्ती कराने तक साथ रहेंगे। यह सेवा गंभीर मरीजों के लिए होगी, जिनकी जान बचाने के लिए समय महत्वपूर्ण होता है। Air Ambulance Service
लगेगा केवल 70 मिनट का समय | Air Ambulance Service
अब तक बैतूल से गंभीर मरीजों को एंबुलेंस द्वारा भोपाल भेजा जाता था, जिसमें साढ़े तीन से चार घंटे का समय लगता था। लेकिन एयर एंबुलेंस सेवा के शुरू होने से यह समय काफी कम हो जाएगा। बैतूल से भोपाल और वापसी का समय कुल मिलाकर केवल 70 मिनट लगेगा। जिला अस्पताल से 300 मीटर दूर स्थित पुलिस लाइन हेलीपैड पर एयर एंबुलेंस की लैंडिंग और टेक ऑफ हो सकेगी। कई बार एंबुलेंस का इंतजार और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के मरीजों के लिए समय पर अस्पताल पहुंचना एक बड़ी चुनौती बन जाता है, जिसे एयर एंबुलेंस सेवा से काफी हद तक हल किया जा सकेगा। Also Read – Betul Local News : 100 वर्ष पुरानी जर्जर चिमनी को गिराने का कलेक्टर ने दिया आदेश
मरीजों को एयर लिफ्ट न कर पाने के कारण कई बार भारी नुकसान हो जाता था। लेकिन एमपी सरकार की नई योजना अब राहत लेकर आई है। इस योजना का प्रारंभिक नाम ‘मुख्यमंत्री एयर एम्बुलेंस’ सेवा था, जिसे बाद में बदलकर ‘पीएम श्री एयर एम्बुलेंस सेवा’ कर दिया गया। इस सेवा का कमांड सेंटर भोपाल में स्थित है और यह राज्य के सभी स्वास्थ्य केंद्रों और जिला अस्पतालों से जुड़ा हुआ है।