MP News : 11 जिलों में सीएम डॉ मोहन यादव के कार्यक्रम, बहनों से बंधवाएंगे राखी 

Spread the love

लाड़ली बहनों को आभार-पत्र और उपहार भी देंगे 

MP News – रक्षा बंधन का त्यौहार जितना भाईयों के लिए महत्वपूर्ण होता है, उतना ही बहनों के लिए भी होता है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने इस भावना को समझते हुए प्रदेश की लाड़ली बहनों को 250 रुपये की अतिरिक्त नेग राशि और 450 रुपये में गैस सिलेंडर देने की घोषणा की है। अब सीएम डॉ. यादव लाड़ली बहनों को आभार-पत्र और उपहार देने वाले हैं और उनसे राखी भी बंधवाने वाले हैं। ये कार्यक्रम 11 जिलों में आयोजित किए जाएंगे। Also Read – MP News : प्रदेश में में दूध का उत्पादन हुआ जरूरत से ज्यादा, गोदामों में नहीं मिल्क प्रोडक्ट को रखने की जगह

11 जिलों में होंगे कार्यक्रम | MP News 

शासन द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की उपस्थिति में रक्षा बंधन के पूर्व लाड़ली बहना हितग्राहियों का आभार उपहार कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। यह कार्यक्रम रक्षा बंधन और सावन उत्सव की थीम पर आधारित होगा और चयनित जिलों में आयोजित किया जाएगा। 1 से 17 अगस्त के बीच, यह आभार सह उपहार कार्यक्रम सिंगरौली (चितरंगी), सतना, दमोह (जबेरा), नरसिंहपुर, बालाघाट, मंडला, बैतूल (भैंसदेही), श्योपुर, टीकमगढ़, अनूपपुर और डिंडोरी में आयोजित होगा।

महिलाओं को देंगे आभार पत्र और उपहार | MP News

इस कार्यक्रम के तहत, मुख्यमंत्री डॉ. यादव लाभार्थी महिलाओं को आभार पत्र और उपहार प्रदान करेंगे। मुख्यमंत्री लाड़ली बहनों से राखी भी बंधवाएंगे और उनसे बातचीत करेंगे। कार्यक्रम की थीम रक्षा बंधन और सावन उत्सव पर आधारित होगी। कार्यक्रम स्थल पर लाड़ली बहनों के लिए झूले लगाए जाएंगे। कार्यक्रमों में “एक पेड़ माँ के नाम” अभियान के तहत पौधारोपण किया जाएगा और स्थानीय सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। शेष जिलों में मंत्रीगण और स्थानीय जन-प्रतिनिधियों की उपस्थिति में यह कार्यक्रम आयोजित होगा। Also Read – Sadan Arya Resigned : भाजपा के सक्रिय कार्यकर्ता सदन आर्य ने दिया त्यागपत्र

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *