आमला में भी ढहाया जाएगा जर्जर हो चुका भवन
Betul Local News – बैतूल – कलेक्टर और जिला दंडाधिकारी नरेन्द्र कुमार सूर्यवंशी ने आमला तहसील के 62 साल पुराने विकासखंड भवन को खतरनाक घोषित कर दिया है। लोक निर्माण विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, यह इमारत अब क्षतिग्रस्त और जर्जर हो चुकी है, इसलिए इसे गिराने का निर्णय लिया गया है।
मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जनपद पंचायत आमला ने पुराने पंचायत भवन को जीर्ण-शीर्ण होने के कारण खतरनाक घोषित करते हुए, अचानक दुर्घटना की आशंका को देखते हुए इसे गिराने की अनुमति मांगी थी। यह भवन लगभग 62 साल पुराना है, जबकि इसकी आयु 40 वर्ष थी। जनपद पंचायत आमला के प्रतिवेदन के अनुसार, कंडम भवन गिराए जाने के बाद खाली भूमि पर जनपद पंचायत आमला के अतिरिक्त कक्ष और मीटिंग हॉल का निर्माण जनपद पंचायत आमला की निधि से किया जाएगा। यह निर्माण कार्य निविदा के माध्यम से कार्यपालन यंत्री, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा मुलताई द्वारा कराया जाएगा। भवन मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत बैतूल के नियंत्रण में है। कार्यपालन यंत्री, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा मुलताई और मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत आमला की उपस्थिति में इस भवन को गिराने की कार्यवाही की जाएगी। Also Read – Sadan Arya Resigned : भाजपा के सक्रिय कार्यकर्ता सदन आर्य ने दिया त्यागपत्र
आबकारी विभाग की चिमनी जर्जर घोषित | Betul Local News
कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने आबकारी विभाग बैतूल की निष्क्रिय चिमनी को जर्जर होने के कारण खतरनाक घोषित कर इसे गिराने की स्वीकृति दी है। लोक निर्माण विभाग बैतूल के प्रस्ताव के अनुसार, यह चिमनी आबकारी विभाग के नियंत्रण में है और लगभग 100 वर्ष पुरानी है, जबकि इसकी औसत आयु अधिकतम 40 वर्ष है। कार्यपालन यंत्री, लोक निर्माण विभाग और मुख्य नगर पालिका अधिकारी की उपस्थिति में इस चिमनी को गिराया जाएगा। इसके बाद, कार्यपालन यंत्री, लोक निर्माण विभाग बैतूल द्वारा भवन की उपयोगी सामग्री को नीलाम कर इसकी राशि को सरकारी खाते में जमा किया जाएगा।
जीर्ण-शीर्ण भवन | Betul Local News
कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने आमला के बाल मंदिर स्टेज भवन, सोमवारी गुजरी वार्ड नं-4 को जीर्ण-शीर्ण होने के कारण खतरनाक घोषित कर इसे गिराने की अनुमति दी है। यह भवन लगभग 53 वर्ष पुराना है, जबकि इसकी औसत आयु 40 वर्ष से अधिक है। भवन नगर परिषद आमला के नियंत्रण में है। कार्यपालन यंत्री, लोक निर्माण विभाग बैतूल और मुख्य नगर पालिका अधिकारी आमला की उपस्थिति में इस भवन को गिराया जाएगा। Also Read – MP News : 11 जिलों में सीएम डॉ मोहन यादव के कार्यक्रम, बहनों से बंधवाएंगे राखी