मुखबिर से पुलिस को प्राप्त हुई थी सूचना
Police arrested 3 accused – बैतूल – बैतूल पुलिस ने बड़ी मात्रा में गांजे के साथ 3 आरोपियों को अलग अलग स्थान से गिरफ्तार किया। प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई थी कि तीन लडके बस से अवैध मादक पदार्थ गांजा लेकर बैतूल बेचने के लिये आ रहे है कि सूचना तस्दीक पर वरिष्ठ अधिकारीयो को सूचना से अवगत कराया। उक्त मुखबिर सूचना कि तस्दीक व बस की जांच हेतु थाना मुलताई, थाना बैतूल बाजार एवं थाना गंज टीम गठित कि गई । Also Read – Atithi Shikshak : अतिथि शिक्षकों ने की भविष्य सुरक्षित करने की मांग
3 आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार | Police arrested 3 accused
थाना मुलताई टीम के द्वारा मुलताई बस स्टैंड के पास महेन्द्र पिता गणेश पाल उम्र 22 साल निवासी खंजनपुर बैतूल से उसके पास पीठ में टंगे बैंग से 4,134 ग्राम (चार किलो चौत्तीस ग्राम) गांजा कीमत 80000 रुपये का विधिवत जब्त किया गया । थाना बैतूल बाजार के परतापुर यात्री प्रतीक्षालय से आरोपी सुजल पिता रंजीत सांडें उम्र 22 साल निवासी दादा धुनी वाले गेट के पास खंजनपुर बैतूल से 5,846 (पांच किलो आठ सौ छियालीस ग्राम) गांजा कीमती 1,16,000 रुपये का जप्त किया गया । थाना गंज में आरोपी अन्नु उर्फ चेतन पिता संतोष विश्वकर्मा उम्र 22 साल निवासी दादा धुनी वाले गेट के पास खंजनपुर बैतूल से 4.647 ग्राम गांजा चार किलो छ सौ सैंतालीस ग्राम किमती 85000 रुपये का जप्त किया गया है। तीनो आरोपियों के विरूध्द प्रथक-प्रथक थानो में 8/20 एनडीपीएस एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।
इनकी रही अहम भूमिका | Police arrested 3 accused
कार्यवाही में निरीक्षक रविकांत डहेरिया, निरीक्षक देवकरण डेहरिया, निरीक्षक राजेश सातनकर, निरीक्षक नीरज पाल, उनि उत्तम मस्तकार, उनि बसंत अहाके, उनि नितिन उइके, उनि दिलीप यादव एवं थाना मुलेताई, थाना बैतूल बाजार एवं थाना गंज के स्टाफ कि सराहनीय भूमिका रही है। Also Read – Bathroom Slipper Price : यहाँ लाखों में बिक रही हैं घर की चप्पल