परिजनों ने की पुलिस अधीक्षक से की शिकायत
Doctor’s Negligence – बैतूल। घोड़ाडोंगरी क्षेत्र के ग्राम झाड़कुंड के एक मासूम की डॉक्टर की लापरवाही के कारण जिंदगी खतरे में पड़ गई। डॉ. आजाद द्वारा गलत इंजेक्शन लगाने से योगेश्वर चौहान नामक बालक की स्थिति गंभीर हो गई है। बेटे की बिगड़ती हालत से परेशान पिता कुशलचंद चौहान ने पुलिस अधीक्षक से न्याय की मांग की है। अस्पताल में भर्ती बालक की हालत नाजुक है, और उसके परिजन सदमे में हैं। आरोप है कि डॉक्टर ने इलाज में गलती के बाद धमकी देकर उन्हें चुप कराने की कोशिश की।
इलाज के नाम पर लापरवाही | Doctor’s Negligence
कुशलचंद चौहान का कहना है की उनके पुत्र योगेश्वर चौहान को नाक में सूजन की शिकायत थी। इसके इलाज के लिए वे 2 जुलाई 2024 को डॉ. पी. कुमार आजाद के क्लीनिक गए, जो ई.एन.टी. और डेंटल हेल्थ क्लीनिक के नाम से संचालित हो रहा था। वहां, डॉ. आजाद ने फीस जमा करवाकर नाक की सूजन कम करने के लिए कुल्हे पर दो इंजेक्शन लगाए। इलाज के कुछ समय बाद ही योगेश्वर की हालत अचानक बिगड़ गई। उसे सांस लेने में कठिनाई और सीने में दर्द होने लगा, जिसके चलते उसे डॉ. श्याम सोनी के सिम्स हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया। Also Read – What is White Paper : जानें क्या होता है श्वेत पत्र जिसकी अग्निवीर योजना पर मांग कर रहा है विपक्ष
इंजेक्शन से इंफेक्शन, हालत और बिगड़ी
डॉ. श्याम सोनी ने डॉ. आजाद से संपर्क कर यह पूछने पर कि कौन सा इंजेक्शन दिया गया था, डॉ. आजाद ने एस्टोराइड और ओवेशैन के इंजेक्शन देने की जानकारी दी। इसके बाद, योगेश्वर की हालत और बिगड़ गई। उसे सांस लेने में कठिनाई, सीने में दर्द और बेहोशी की समस्या होने लगी। डॉ. अलेक्जेंडर और मनीष अलेक्जेंडर के इलाज के बाद, उसे डॉ. राठौर पूजा अस्पताल बैतूल में रेफर किया गया, जहां उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है।
डॉ. आजाद पर आरोप, धमकी की शिकायत | Doctor’s Negligence
कुशलचंद ने बताया कि जब वे डॉ. आजाद से बातचीत करने उनके क्लीनिक पहुंचे, तो डॉ. आजाद ने पर्चा छीनकर अपने पास रख लिया और झगड़ा करते हुए धमकी दी। कुशलचंद का कहना है कि डॉ. आजाद के गलत इलाज के कारण उनके बेटे की तबीयत बेहद खराब हो गई है, और अब उसे गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
डॉ. आजाद के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग
कुशलचंद चौहान ने पुलिस अधीक्षक से शिकायत करते हुए डॉ. आजाद के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने आरोप लगाया कि डॉ. आजाद ने गलत इलाज किया और झूठे मामले में फंसाने की धमकी दी। कुशलचंद ने अपनी शिकायत की प्रतिलिपि सी.एच.एम.ओ., कलेक्टर, और थाना प्रभारी को भी भेजी है। Also Read – MP Sarkari Karmchari : प्रदेश के सरकारी कर्मचारियों को सरकार का तोहफा, मिलेगा मुफ्त में इलाज