Four policemen suspended : गौ तस्कर पुलिस कस्टडी से फरार, चार पुलिसकर्मियों पर गिरी सस्पेंशन की गाज

Spread the love

कोर्ट में पेश करने लाया जा रहा गोवंश तस्कर लघुशंका के बहाने भाग निकला 

बैतूल में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई जब गोवंश तस्करी के आरोप में गिरफ्तार एक व्यक्ति ने पुलिस वाहन से भागने का साहसिक कदम उठाया। उसे कोर्ट में पेश करने के लिए लाया जा रहा था, जब उसने लघुशंका का बहाना बना कर वाहन से उतरकर भागने का प्रयास किया। इस घटना को गंभीर लापरवाही मानते हुए, पुलिस अधीक्षक (एसपी) ने तत्काल कार्रवाई करते हुए चार हेड कांस्टेबलों को निलंबित कर दिया है। ये सभी कांस्टेबल चोपना थाना में तैनात थे। Also Read – Optical Illusion : तस्वीर में नजर आ रहे ट्रायंगल गिनने का है चैलेंज

गोवंश तस्करी की मिली थी जानकारी | Four policemen suspended 

पुलिस के सूत्रों के अनुसार, पिछली रात गश्त के दौरान थाना प्रभारी को अवैध गोवंश तस्करी की जानकारी मिली थी। तदनुसार, टेमरूमल जोड़ के पास घेराबंदी की गई और जानवरों को ले जा रहे एक संदिग्ध व्यक्ति को पकड़ा गया। हालांकि, इस प्रक्रिया में उसके दो सहयोगी भागने में सफल रहे। पकड़े गए व्यक्ति की पहचान मन्नू अहाके के रूप में हुई है। पुलिस ने उसे थाने लाकर उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज की और उससे 17 मवेशियों को बरामद किया।

लघुशंका के बहाने भागा आरोपी | Four policemen suspended 

बैतूल पुलिस एक आरोपी मन्नू अहाके को न्यायालय में पेश करने के लिए जीप में ले जा रही थी। इस कर्तव्य पर चार हेड कांस्टेबल – ज्ञान सिंह, अजीत, बसंत और कमलेश उइके – तैनात थे। यात्रा के दौरान, आरोपी मन्नू बार-बार लघुशंका के लिए रुकने की विनती कर रहा था। पुलिस कर्मियों ने आखिरकार उसकी बात मानी और जीप को रोक दिया। एक कांस्टेबल मन्नू को जीप से नीचे उतारकर उसकी निगरानी कर रहा था। हालांकि, मन्नू ने मौका पाकर कांस्टेबल की पकड़ से छूटकर भागने की कोशिश की और सफल हो गया। इस घटना में लापरवाही बरतने के कारण, पुलिस अधीक्षक (एसपी) ने तुरंत कार्रवाई करते हुए चारों पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया। Also Read – Funny Dance Video : सर पर पानी का टैंक बैलेंस कर डांस करती महिला का वीडियो

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *