MP Budget 2024 : मध्य प्रदेश में शिक्षकों के 11 हजार और पुलिस के 7500 पदों पर होगी भर्ती

Spread the love

उम्मीदवारों की एग्जाम फीस मध्य प्रदेश सरकार भरेगी, लाड़ली बहनों की किश्त अभी 1250 रुपए ही 

MP Budget 2024 – मध्य प्रदेश विधानसभा में बुधवार को कार्यवाही शुरू होते ही विपक्ष ने नर्सिंग घोटाले पर चर्चा की मांग करते हुए हंगामा मचा दिया। इस हंगामे के बीच वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने बजट भाषण पेश किया।

वित्त मंत्री ने 3 लाख 65 हजार 67 करोड़ रुपए का बजट पेश किया, जो पिछले बजट से 16% अधिक है। इसमें कोई नया कर नहीं लगाया गया है। लाड़ली लक्ष्मी योजना के लिए मासिक राशि अब भी 1250 रुपए ही रहेगी। साथ ही, पुलिस विभाग में 7500 नई पदों को भरा जाएगा और स्कूल शिक्षा में 11,000 पदों पर भर्तियाँ की जाएगी। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने घोषणा की कि एमपी में होने वाली सभी परीक्षाओं की फीस सरकार द्वारा भरी जाएगी। Also Read – License of 111 spice manufacturing companies canceled – खाने का स्वाद बढ़ाने वाले मसालों की 111 कंपनियों के लाइसेंस FSSAI ने किए रद्द

मध्य प्रदेश बजट सत्र की प्रमुख बातें | MP Budget 2024 

ई-बस योजना के अंतर्गत, इंदौर, भोपाल, जबलपुर, ग्वालियर, उज्जैन और सागर में 552 ई-बसें शुरू की जाएंगी।
मंदसौर, नीमच और सिवनी में सरकारी मेडिकल कॉलेज की स्थापना की जाएगी।
2028 में होने वाले सिंहस्थ के लिए 500 करोड़ का आवंटन किया गया है, जिससे उज्जैन और आसपास के 10 जिलों में विकास कार्य होंगे।
राम पथ गमन के स्थानों के विकास के लिए निर्देश दिए गए हैं।
श्रीकृष्ण पाथेय योजना पर काम होगा।
ई-विधान, ई-कैबिनेट, और ई-विधान ऑफिस शुरू किए जाएंगे।
ई-विधायक ऑफिस योजना के तहत प्रति विधायक को 5 लाख रुपए दिए जाएंगे।
सरकारी अस्पतालों में इलाज के दौरान मौत होने पर शांति वाहन सेवा की शुरुआत की जाएगी, ताकि पार्थिव देह को गरीब तथा सम्मानजनक ढंग से घर तक पहुंचाया जा सके।
सरकारी कर्मचारियों के भविष्य निधि भुगतान की प्रक्रिया को ऑनलाइन किया गया है, जिससे रिटायरमेंट के बाद तत्काल भुगतान हो सकेगा।
उज्जैन में चना और ग्वालियर में सरसों अनुसंधान संस्थान की स्थापना की जाएगी।

चार अहम योजनाएं 

प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए 4,000 करोड़ रुपए का बजट आवंटित किया गया है।

बैगा, भारिया, सहरिया जैसी पिछड़ी जनजातियों के बच्चों के लिए 22 नए छात्रावास खोले जाएंगे।

महिला स्व-सहायता समूहों को बड़े बाजारों से जोड़ने के लिए 800 करोड़ रुपए का बजट निर्धारित किया गया है।

मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना के लिए 4,900 करोड़ रुपए का आवंटन किया गया है।”

गरीब कैदी वित्तीय सहायता योजना | MP Budget 2024

वे गरीब कैदी जो जुर्माना या दंड नहीं भर पा रहे हैं और जेल में बंद हैं, उनकी रिहाई के लिए ‘गरीब कैदी वित्तीय सहायता योजना’ शुरू की जाएगी।

आयुर्वेदिक चिकित्सालय

बालाघाट, सागर, शहडोल, नर्मदापुरम और मुरैना में आयुर्वेदिक चिकित्सालय शुरू किए जाएंगे। प्रदेश में 800 आयुष्य आरोग्य मंदिरों का संचालन भी शुरू हो गया है। हेल्थ सेक्टर के लिए 21,144 करोड़ रुपये का बजट आवंटित किया गया है।

तीन सरकारी मेडिकल कॉलेज | MP Budget 2024

इस वर्ष, मंदसौर, नीमच और सिवनी में सरकारी मेडिकल कॉलेजों की शुरुआत की जाएगी। Also Read – एक्ट्रेस तब्बू को Om Shanti Om के एक गाने में कैमियो के लिए महंगे गिफ्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *