2 new districts in the state – मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में मंगलवार को प्रस्तावित मोहन कैबिनेट की बैठक में कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर चर्चा की जाएगी। सुबह 11 बजे मंत्रालय में आयोजित इस बैठक में प्रदेश के दो नए जिलों के निर्माण पर विचार किया जा सकता है। यदि यह प्रस्ताव पारित होता है, तो जुन्नारदेव और बीना को नए जिले का दर्जा मिल जाएगा। इस निर्णय के बाद मध्यप्रदेश में जिलों की कुल संख्या 57 हो जाएगी, जबकि वर्तमान में यहाँ 55 जिले हैं। Also Read – Viral Video : आसमान में एक साथ नजर आए 7 सूरज, यहाँ दिखाई दिया ये दुर्लभ नजारा
सरकार को सौंप दिया प्रस्ताव | 2 new districts in the state
राजस्व विभाग ने सीमांकन पूरा कर सरकार को प्रस्ताव सौंप दिया है। इस प्रस्ताव के अनुसार, संभावना है कि कैबिनेट बैठक में जुन्नारदेव और बीना को नए जिले का दर्जा देने की मंजूरी मिल सकती है। इसके अलावा, यह भी ध्यान देने योग्य है कि मुख्यमंत्री मोहन यादव ने संभागीय बैठक के दौरान पहले ही नए जिलों के निर्माण का संकेत दिया था। उन्होंने कहा था कि नए जिले और तहसीलें बनने से लोगों को किसी प्रकार की कठिनाई का सामना नहीं करना पड़ेगा।
34 साल पुरानी मांग पूरी हो जाएगी | 2 new districts in the state
मंगलवार को होने वाली कैबिनेट बैठक में अगर बीना को नए जिले का दर्जा देने का प्रस्ताव स्वीकार किया जाता है, तो 34 साल पुरानी मांग पूरी हो जाएगी। बीना को सागर जिले से अलग करके नया जिला बनाने की मांग यहां के स्थानीय निवासी और विभिन्न संगठन लंबे समय से करते आ रहे हैं। कांग्रेस से भाजपा में शामिल हुईं निर्मला सप्रे ने भी बीना को जिला बनाने की आवश्यकता पर जोर दिया था। Also Read – Saanp Ka Video : उबासी लेते हुए विशालकाय सांप का वीडियो हुआ वायरल