1000 Babies Teaser : नीना गुप्ता की नई वेब सीरीज के टीज़र ने खड़े कर दिए ऑडियंस के रोंगटे 

1000 Babies Teaser: The teaser of Neena Gupta's new web series gave goosebumps to the audience.
Spread the love

सुनसान घना जंगल और चीखते बच्चे

1000 Babies Teaser – वेब सीरीज ‘पंचायत 3’ में प्रधान पत्नी मंजू देवी का किरदार निभाकर दर्शकों का दिल जीतने वाली नीना गुप्ता अब एक और वेब सीरीज में दिखाई देंगी, जिसका नाम है ‘1000 Babies’। इस सीरीज का टीजर जारी कर दिया गया है, जिसमें नीना गुप्ता आपको हैरान कर देंगी। खास बात यह है कि ‘1000 Babies’ एक मलयालम भाषा की वेब सीरीज है, जिसमें नीना गुप्ता मुख्य भूमिका में नजर आएंगी।

‘1000 Babies’ का 54 सेकंड का टीजर आपको बहुत कुछ तो नहीं बताता, लेकिन प्लॉट और इसके डरावने मोड़ का हल्का सा अंदाजा जरूर दे देता है। यह वेब सीरीज एक क्राइम थ्रिलर है, और टीजर में ही मेकर्स ने इस खौफनाक दुनिया की झलक दिखाकर दर्शकों की जिज्ञासा को और बढ़ा दिया है। Also Read Saanp Ka Video : उबासी लेते हुए विशालकाय सांप का वीडियो हुआ वायरल

‘1000 Babies’ के टीजर में क्या दिखाया गया है? | 1000 Babies Teaser

टीजर में, एक सुनसान और घने जंगल के बीच स्थित एक घर नजर आता है, जिसकी खिड़कियों से रोशनी चमक रही है। इसके बाद एक बूढ़ी औरत दिखाई देती है। फिर, कुछ बच्चे जंगल में दौड़ते और हंसते-खेलते दिखाई देते हैं। अचानक सीन बदलता है और अगला दृश्य एक अस्पताल का होता है, जहां एक महिला रहस्यमय तरीके से खड़ी होती है और उसके सामने एक लड़की लेटी हुई रो रही होती है।

दूसरे सीन में नीना गुप्ता को दिखाया गया है, जो बदहवास और परेशान नजर आती हैं। उनके बाल बिखरे हुए हैं और चेहरे पर भय की छाया है। उनके कानों में बच्चों के रोने की आवाजें गूंजती हैं, जिससे वे बेहद घबरा जाती हैं। नीना गुप्ता का किरदार कहता है, “मुझे सभी नवजात बच्चों की एकसाथ रोने की आवाजें सुनाई दे रही हैं।” इसके बाद एक नर्स का चेहरा दिखाई देता है, जिसकी भाव-भंगिमा इतनी डरावनी होती है कि रोंगटे खड़े हो जाते हैं। कुल मिलाकर, ‘1000 Babies’ का टीजर सस्पेंस से भरपूर और बेहद डरावना है।

‘1000 Babies’ डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर होगी स्ट्रीम |

नीना गुप्ता के अलावा, ‘1000 Babies’ में संजू शिवराम, अश्विन कुमार, आदिल इब्राहिम, शजू श्रीधर और श्रीकांत बालाचंदर भी नजर आएंगे। इस वेब सीरीज का निर्देशन नजीम कोया ने किया है। इसे OTT प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर स्ट्रीम किया जाएगा। Also Read – Stree 2 Box Office Collection : प्रभास की कल्कि 2898 एडी का स्त्री 2 ने तोड़ दिया रिकॉर्ड

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *